ब्रेकिंग न्यूज

Airport News – बाड़मेर में 65 एकड़ में बनेगा एयरपोर्ट, केबिनेट ने दी मंजूरी , इस दिन शुरू होगा काम

Seen Media Digital Desk : नई दिल्ली – Airport News बाड़मेर की जनता पिछले लंबे समय से उत्तरलाइ में एयरपोर्ट को लेकर मांग कर रही थी लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला अब भाजपा की सरकार आते ही केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर में एयरपोर्ट बनाने के लिए मुझे मुख्मंयत्री भजनलाल को अवगत करवाया और मुख्यमंत्री के आदेश पर कैबिनेट से मंजूरी मिल गई और सरकार ने एयरपोर्ट के लिए 65 एकड़ जमीन स्वीकृत की संपूर्ण जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े –

बाड़मेर की जनता को पिछले 5 साल से एयरपोर्ट का इंतजार था लें सरकार ने स्वीकृति नही दी | कांग्रेस सरकार 5 साल तक बात टालती रही और एयरपोर्ट का काम नही हुआ |

यह भी पढ़े – Food Department – खाद्य सुरक्षा योजना का इन लोगो को मिलेगा लाभ , देखे पात्रता और दस्तावेज

Airport News

अब उसकी सरकार जाने के बाद सरकार बदलते ही केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बैठक में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से बातचित की और शर्मा जी ने उतरलाइ में जमीन के लिए स्वीकृति दे दी है | अब जल्दी ही बजट जारी होकर निर्माण का काम हो जाएगा |

केन्द्रीय मंत्री ने कहा की हम 20 साल से पार्टी में काम करते आ रहे है लगातार सरकार से एयरपोर्ट की मांग कर रहे है | सरकार की ओर से कोई संतुष्ट जबाब नही मिल रहा था |

इसी बिच मोदी की सरकार आते ही हमने CM से बात की और एयरपोर्ट के लिए उतरलाइ में जमींन की स्वीकृति मिल गई है |

यह भी पढ़े – Free Gas Cylinder – प्रधानमंत्री उज्जवल योजना की पहली लिस्ट जारी यहाँ चेक लिस्ट

Airport News

लोकसभा चुनाव के बाद जल्दी ही बजट जारी करके एयरपोर्ट का काम शुरू करवा दिया जाएगा | बाड़मेर वासियों को पिछले 20 साल से रुके काम की स्वीकृति मिलने के बाद ख़ुशी का कोई ठिकाना नही है| बाड़मेर की जनता बहुत खुश नजर आ रही है

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का एयरपोर्ट बनाने को लेकर बड़ा बयान
बोले,” मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयरपोर्ट के लिए जमीन की दी स्वीकृति,
जल्द ही बाड़मेर के उतरलाई में बनेगा एयरपोर्ट
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कड़े शब्दों में हमला करते हुए कहा कि,
5 साल अटकाए रखा उतरलाई का एयरपोर्ट

Join Wtsp Group – यहाँ क्लिक करे

SURESH SIYAK

🚀 Founder of Seen Media Digital Desk 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Related Articles

Back to top button