ब्रेकिंग न्यूज

Illegal Seizure – अवैध जब्त के मामले में राजस्थान का नागौर जिला नंबर 1पर हाल ही में हुई 22 करोड़ की जब्ती

Seen Media Digital Desk -नई दिल्ली – Illegal Seizure – राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में लगभग 507.44 करोड़ रुपए कीमत की जब्तियां की हैं। निर्वाचन विभाग के निर्देश पर लोकसभा आम चुनाव-2024 Lok Sabha General Election-2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 400.44 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

Illegal Seizure

सीजर के मामले में राजस्थान देश में पहले स्थान पर है। आचार संहिता लागू होने के बाद महाराष्ट्र में 277 करोड़ रुपए, पंजाब में 151 करोड़, दिल्ली में 125 करोड़, पश्चिम बंगाल में 95 करोड़, तमिलनाडू में 78 करोड़, तेलंगाना में 70 करोड़, कर्नाटक में 68 करोड़, गुजरात में 64 करोड़ और मध्य प्रदेश में 59 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती की गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियां चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर कड़ी निगरानी कर रही हैं। इसी क्रम में प्रदेश भर में लगातार जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। 1 मार्च से अब तक राजस्थान में 14 जिलों में 15-15 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं और नकदी जब्त की गई है।

Illegal Seizure

लोकसभा आम चुनाव-2024 : 1 मार्च से अब तक पकड़ी अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री का मूल्य 500 करोड़ रुपये से अधिक
आचार संहिता लागू होने के बाद रिकॉर्ड 400 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की जब्ती

14 जिलों में 15 करोड़ से अधिक की जब्ती
जोधपुर: 39.31
पाली: 27.22
जयपुर: 26.96
उदयपुर: 25.33
अलवर: 23.18
नागौर: 22.03
चूरू: 21.84
झूंझुनू: 20.46

Illegal Seizure


भीलवाड़ा: 20.24
दौसा: 19.79
बाड़मेर: 19.40
श्रीगंगानगर: 18.94
चित्तौड़गढ़: 17.39
बीकानेर: 15.47
(राशि करोड़ रुपए में)

Illegal Seizure

चुनाव आयुक्त गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, 1 मार्च, 2024 से अब तक 23 करोड़ 72 लाख रुपए नकद, लगभग 95 करोड़ 61 लाख रुपए मूल्य की ड्रग्स, लगभग 33 करोड़ 13 लाख रुपए कीमत की शराब और 39 करोड़ 7 लाख रुपए मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है। साथ ही, 314 करोड़ 75 लाख रुपए कीमत की अन्य सामग्री तथा 1 करोड़ 16 लाख रुपए से अधिक कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं।

Illegal Seizure


उन्होंने ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च, 2024 से अब तक 22 करोड़ 76 लाख रुपए नकद, लगभग 48 करोड़ 58 लाख रुपए मूल्य की ड्रग्स, लगभग 27 करोड़ 5 लाख रुपए कीमत की शराब और 31 करोड़ 19 लाख रुपए मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है। साथ ही, 269 करोड़ 89 लाख रुपए कीमत की अन्य सामग्री तथा लगभग 95 लाख रुपए से अधिक कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं।
इन संदिग्ध वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने वाली कार्यकारी एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग प्रमुख हैं। इन जांच एवं निगरानी एजेंसियों और विभागों द्वारा प्रदेश भर में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े – PM 17th Kist – इन किसानो को नही मिलेगा प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 17वीं क़िस्त का लाभ, जाने पूरी डिटेल

Join Wtsp Group – यहाँ क्लिक करे

SURESH SIYAK

🚀 Founder of Seen Media Digital Desk 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button