ट्रेंडिंग

Barmer News – गेमिंग एप्लीकेशन का प्रमोशन करने वाले इन 6 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ बाड़मेर साइबर में मुकदमा दर्ज …..

Barmer News

Seen Media Digital Desk – नई दिल्ली – Barmer News गेमिंग एप्लीकेशन का प्रमोशन करने वाले इन 6 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ बाड़मेर साइबर में मुकदमा दर्ज हुई , पार्थी ने बताया की कोरोना काल में घर बैठे कॉमेडी करने वालो इन लोगो ने प्यार और सपोर्ट करके मोटा पैसा कमाने के लायक बनाया अब यही लोग भोलीभाली जनता को सोशल मीडिया पर गेमिंग ऐप्प का विडियो बनाकर लोगो को गुमराह कर रहे है . जिससे भोली भाली जनता इन लोगो पर विश्वास करके गेम में पैसा डाल रहे है |Barmer News

ज्वाइन वाट्सप ग्रुप – यहाँ क्लिक करे

गेम में एक बार पैसा डालने पर गेम लोगो को 10 पारी जिताती है जिसमे लोग छोटी बेट लगाते है, जब लोगो द्वारा बड़ी रकम की बेट लगाते है तो गेम हराकर उसका पैसा ले लिया जाता है |

पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की ओर से डिजिटल गेमिंग प्रमोशन एप्लीकेशन वाली कंपनियों के माध्यम से फर्जी गेमिंग के वीडियो चलाकर झूठे झांसे दे रहे हैं। जम्मू कश्मीर स्थित बैंकों में पैसा ट्रांसफर होता है। संदेह है कि इन पैसों का उपयोग देश विरोधी एक्टिविटी में लिया जा रहा है। Barmer News

यह भी पढ़े – Unjha Mandi Bhav – जीरे के भाव ने तोड़ी किसानो की कमर, सरसों में आया भारी उछाल, जाने आज का ताजा उंझा मंडी भाव

साइबर थाने के इंचार्ज हनुवंत सिंह ने बताया- परिवादी की रिपोर्ट पर शिकायत दर्ज की गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, बाड़मेर शहर के नेहरू नगर निवासी बाबूलाल पुत्र धर्माराम चौधरी ने सोशल मीडिया पर प्रतिबंधित जुआ गेमिंग एप्लीकेशन का प्रमोशन करने वाले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरों के खिलाफ साइबर फ्रॉड की शिकायत 7 मार्च को दर्ज करवाई है। Barmer News

रिपोर्ट में बताया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर निंबाराम सारण, इमरती काकी, सीमा चौधरी, डिंपल चौधरी, कपिल उर्फ कपसा कॉमेडी तथा हिम्मताराम खदाव निवासी नागौर प्रतिबंधित जुआ गेम एप्लीकेशन जेडटीएल, ओके विन, तीन पत्ती, रम्मी, एवीएटर आदि का प्रमोशन करके साइबर फ्रॉड कर रहे हैं। उसमें बताया कि इन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर द्वारा डिजिटल गेमिंग प्रमोशन एप्लीकेशन वाली कंपनियों के माध्यम से फर्जी गेमिंग के वीडियो चलाकर झूठे झांसे दे रहे हैं। Barmer News

यह भी पढ़े – Holi Special Train – ट्रेन में यात्रा करने वालो के लिए खुशखबरी होली पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन , यहाँ जाने रूट और टाइम

इनके झूठे झांसे में बाड़मेर सहित संपूर्ण मारवाड़ के ग्रामीण इलाके के लोग व अधिकतर युवा आते हैं। इस एप्लीकेशन में पैसे डालकर अपनी आय को दोगुना, चार गुना करने के लालच में दिन ब दिन हजारों रुपए इस एप्लीकेशन में लगाकर इस साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए।

देश विरोधी गतिविधि में रुपए उपयोग होने की आंशका
इन गेमिंग एप में लगाए जाने वाला पैसा जम्मू कश्मीर स्थित बैंकों में ट्रांसफर होता है। इनका उपयोग देश विरोधी गतिविधियों में लिए जाने का पूर्ण संदेह है। इन गेम एप्लीकेशन में लिए गए पैसे अलग अलग राज्यों के अलग अलग लोगों के नाम से खोले गए खातों में जमा होता है। रिपोर्ट में बताया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर निंबाराम सारण, इमरती काकी, सीमा चौधरी, डिंपल चौधरी, कपिल उर्फ कपसा कॉमेडी तथा हिम्मताराम खदाव निवासी नागौर प्रतिबंधित जुआ गेम एप्लीकेशन जेडटीएल, ओके विन, तीन पत्ती, रम्मी, एवीएटर आदि का प्रमोशन करके साइबर फ्रॉड कर रहे हैं। उसमें बताया कि इन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर द्वारा डिजिटल गेमिंग प्रमोशन एप्लीकेशन वाली कंपनियों के माध्यम से फर्जी गेमिंग के वीडियो चलाकर झूठे झांसे दे रहे हैं। Barmer News

यह भी पढ़े – Rajasthan Roadways – राजस्थानी यात्रियों को मिली बड़ी सौगात इन रुटो में चलेगी 5 हजार बसें, यहाँ बनेगा नया बस स्टेंड

अलग अलग खातों में रुपए जमा होने के कारण बैंक को भी कोई संदेह नहीं होता है। उसने रिपोर्ट में बताया कि यह लोग कंपनी में प्रतिदिन 8 से 10 लाख रुपए का फ्रॉड करके पैसे जमा करते थे। इसमें से कंपनी इन लोगों को प्रति रील व वीडियो क्लिप के 70 से 80 हजार रुपए प्रमोशन चार्ज भी देती थी। इसका जिक्र निंबाराम ने एक वीडियो में किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button